रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित एक बंद घर से सड़ी-गली हालत में महिला का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका पड़ोस में ही रहती थी. जो होली के दिन से ही घर से गायब चल रही थी.
पिछले तीन दिनों से गायब चल रही महिला का शव सड़ी-गली हालत में पास के ही एक बंद पड़े घर के पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका होली के दिन से घर से गायब चल रही थी. पुलिस के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि वार्ड 3 स्थित एक बन्द घर से तेज बदबू आ रही है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद पंखे से लटका शव मिला.
पढ़ें-सल्ट उपचुनाव: नामांकन में कांग्रेसियों को खली हरदा की कमी, बोले- जल्द उतरेंगे मैदान में