खटीमा: सितारगंज में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार महिला को जब अस्पताल लाया गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सितारगंज सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि बुधवार शाम को सरकारी अस्पताल में एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था. महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. मृतका खुशनुमा पत्नी अमरम इरशाद निवासी ग्राम पंडरी नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रहती थी और मजदूरी करती थी. परिजनों के अनुसार खुशनुमा को दौरे पड़ते थे.