उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: इंग्लैंड से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंस टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा सैंपल - इंग्लैंड से लौटी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड से काशीपुर लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. अब जीनोम सीक्वेंस टेस्ट के लिए महिला का सैंपल दिल्ली भेजा जा रहा है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना के नए रूप का पता चला सकेगा.

covid
covid

By

Published : Dec 27, 2020, 4:39 PM IST

काशीपुर: इंग्लैंड से लौटी काशीपुर निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेज दिया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

इंग्लैंड से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव .

काशीपुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि काशीपुर निवासी तीन लोग हाल ही में इंग्लैंड से आए थे, वे काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. तीनों लोग 20 दिसम्बर को इंग्लैंड से चले थे. दिल्ली एयरपोर्ट ने ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद काशीपुर में ही तीनों का 25 दिसंबर को आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था. 26 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट आई थी. जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, जबकि दो अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

पढ़ें-कोरोना को मात देने की तैयारी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर

कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के मुताबिक, महिला की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर चार अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया है. पॉजिटिव महिला के सैंपल में कोरोना के नए रूप की जांच के लिए अब जीनो सीक्वेंस टेस्ट किया जाएगा. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा.

किच्छा में निकाली गई बाइक रैली

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल दूरी बनाए रखने का संदेश देते हुए किच्छा में बाइक रैली निकाली. जिसका शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने किया. इस दौरान विधायक शुक्ला ने कहा कि बाइक रैली का मकसद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोगों मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details