उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत होकर पति लौटा घर, पत्नी ने दबा दिया गला, ऐसे खुली मामले की पोल - murder of husband in rudrapur

रुद्रपुर में 15 दिसंबर की रात बाइक मैकेनिक की संदिग्ध परस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने बाइक मैकेनिक टेनी की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Dec 18, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 6:43 PM IST

पति की हत्या के आरोप में महिला को भेजा जेल.

रुद्रपुर:संदिग्ध परस्थितियों में हुई शख्स की मौत का आज पुलिस ने खुलासा किया है. कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसी की पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. दरअसल, मृतक टेनी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था.

पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला की किशन उर्फ टेनी की मौत गला दबाने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक टेनी की पत्नी कमलेश को हिरासत में लिया था. आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान बताया की दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था और करीब तीन साल बाद ससुराल लौटी थी.

ये भी पढ़ें-महिला के प्रेमी ने कर दी बेटे की हत्या, लाश से भरे सूटकेस को सिर पर ढोया, फिर गंगनहर में फेंका

15 दिसंबर की रात्रि में किशन शराब के नशे में घर लौटा था, जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ. इस दौरान टेनी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा, तो उसने टेनी की गला दबा कर हत्या कर दी. आज कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक किशन उर्फ टेनी बाइक मकैनिक था.

Last Updated : Dec 19, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details