उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अज्ञात कारणों से गौशाला में धधकी आग, दो मवेशियों की मौत, महिला झुलसी - महिला झुलसी

रुद्रपुर के शांतिपुरी (rudrapur shantipuri) नंबर- 4 में अज्ञात कारणों के चलते गौशाला में आग लग गई. आग लगने से दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 9:44 AM IST

रुद्रपुर: शांतिपुरी (rudrapur shantipuri) नंबर- 4 में अज्ञात कारणों के चलते गौशाला में आग लगने से एक गाय और एक बछिया की झुलसने से मौत हो गई. जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस (Woman scorched in Rudrapur Shantipuri) गई. आग लगने से गौशाला में रखा भूसा, कुट्टी मशीन, बगल में बने किचन का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची.

उधम सिंह नगर जनपद (Udham Singh Nagar District) के किच्छा तहसील स्थित शांतिपुरी खमिया नंबर-4 गांधीनगर के पास देर रात एक गौशाला में आग लगने से दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई. यही नहीं एक महिला भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई है. आग लगने से कुट्टी मशीन, भूसा और किचन का समान जल कर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात चंदन सिंह खोलिया के जानवरो के गौशाला में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.
पढ़ें-हरिद्वार में BHEL के 132 केवी सब स्टेशन में लगी भीषण आग, बड़ा इलाका प्रभावित

जब तक परिवार और आस पास के लोगों को पता चला, आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने आग पर काबू पानी की कोशिश की लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. देखते ही देखते आग ने गौशाला को अपने आगोश में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details