उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - crime news rudrapur

लिस के मुताबिक, मृतका शाइस्ता अपने पति से अलग भाई के घर में रहती थी. शाइस्ता अपने भाई और भाभी के साथ शादी समारोह में रामपुर गई हुई थी लेकिन वह जल्द ही घर लौट कर आ गयी.

woman murder in rudrapur
woman murder in rudrapur

By

Published : Oct 31, 2021, 7:56 AM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका का शव अर्ध नग्न अवस्था में कमरे से बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 लखनऊ कॉलोनी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली की एक घर में अर्ध नग्न अवस्था में खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो पास में ही खून से सना हुआ सिलबट्टा मिला.

पुलिस आशंका जता रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की सिलबट्टे से सिर में प्रहार करके हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक, मृतका शाइस्ता अपने पति से अलग भाई के घर में रहती थी. शाइस्ता अपने भाई और भाभी के साथ शादी समारोह में रामपुर गई हुई थी लेकिन वह जल्द ही घर लौट कर आ गयी.

पढ़ें-उधमसिंह नगर में खुलेगा AIIMS का सुपर स्पेशलिटी केंद्र, ये होगी खासियत

वहीं, जब कल देर शाम शाइस्ता के परिजन शादी समारोह से लौटे तो उसका शव अर्ध नग्न अवस्था में बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. थाना इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों से पूछताछ भी जारी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details