उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर गुनाह किया कबूल - Rudrapur News

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी पुलिस उस वक्त सन्न रह गई जब एक शख्स रात के करीब एक बजे पत्नी की हत्या करके अपना अपराध कबूल करने आया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पहुंची.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Apr 22, 2019, 1:43 PM IST

रुद्रपुर:शहर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर वार्ड 37 में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी पुलिस उस वक्त सन्न रह गई जब एक शख्स रात के करीब एक बजे पत्नी की हत्या करके अपना अपराध कबूल करने आया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या.

बताया जा रहा है कि आरोपी मोहन कुमार व उसकी पत्नी ऋतु रविन्द्र नगर में किराए के मकान में रहते थे. आरोपी सुनार की दुकान में काम करता है और कुछ दिनों पहले ही वे यहां रहने आया था. हालांकि अभी पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. हत्या के कारणों का भी पता नहीं लग पाया है. वहीं एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि मनोज ने अपनी ही पत्नी की हत्या की है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details