उधम सिंह नगर: मंगलवार को गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर एक महिला हादसे का शिकार हो गई. महिला सड़क के गड्ढे में गिर कर बुरी तरह से घायल हो गई. महिला का नाम बसंती मंडल है.राहगीरों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है. गनीमत रही पीछे से आती अन्य गाड़ी बसंती के ऊपर नहीं चढ़ी, वरना परिणाम और गंभीर हो सकता था.
बीस दिन पहले ही नगर पंचायत में शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक अरविंद पांडेय ने गदरपुर मटकोटा के जर्जर मार्ग पर खेद जताया था. विधायक ने मार्ग निर्माण में हुई धांधली की एसआईटी जांच के साथ ही गड्ढों को जल्द भराने की भी बात की थी. सड़क निर्माण में हुई धांधली को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया. आरटीआई के माध्यम से यह खुलासा हुआ था कि इस सड़क के निर्माण में कई अनियमितताएं पाई गईं हैं और इस कार्य में बड़ा घोटाला भी हुआ है.