काशीपुर:क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री सायरा बानो से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंसाफ की मांग की. वहीं, राज्यमंत्री ने पीड़ित महिला को न्याय का भरोसा दिलाया.
काशीपुर के ढकिया नंबर- 2 निवासी दलजिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह के साथ पीड़ित महिला की शादी 2 फरवरी 2002 में हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं. मारपीट के दौरान 2-3 बार महिला का हाथ भी टूट चुका है. उसके साथ ही ससुरालवाले महिला व उसकी बेटी को घर से बाहर निकाल देते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि मामले में उसने कुंडश्वरी चौकी में एफआईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन मामले में पुलिस द्वार कोई कार्रवाई नही की गई.