उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ससुराल वाले करते हैं परेशान, पीड़ित ने सायरा बानो से मांगा इंसाफ - State Minister Saira Bano

ससुराल वालों से पीड़ित एक महिला ने राज्यमंत्री सायरा बानो से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा. पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री से ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंसाफ की मांग की है.

etv bharat
kashipur

By

Published : Apr 16, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:08 PM IST

काशीपुर:क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री सायरा बानो से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंसाफ की मांग की. वहीं, राज्यमंत्री ने पीड़ित महिला को न्याय का भरोसा दिलाया.

काशीपुर के ढकिया नंबर- 2 निवासी दलजिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह के साथ पीड़ित महिला की शादी 2 फरवरी 2002 में हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं. मारपीट के दौरान 2-3 बार महिला का हाथ भी टूट चुका है. उसके साथ ही ससुरालवाले महिला व उसकी बेटी को घर से बाहर निकाल देते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि मामले में उसने कुंडश्वरी चौकी में एफआईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन मामले में पुलिस द्वार कोई कार्रवाई नही की गई.

पीड़ित महिला का एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल भी कराया गया है. इसमें यह पता चला कि वो हाथ कई बार टूट चुका है. पीड़ित के सिर में भी काफी चोट आई है. मुलाकात के दौरान सायरा बानो ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें :बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते चैती मेले के आयोजन पर संकट के बादल

वहीं, राज्यमंत्री सायरा बानो ने चौकी इंचार्ज से फोन पर बातचीत की. इस दौरान चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि मामले में दो बार दबिश डाली गयी. ससुराल में कोई नहीं मिला. सभी परिजन फरार बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details