खटीमाः नशे के खिलाफ प्रदेश पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने खटीमा में महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी महिला के पास से 20 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमाऊ गांव से प्रेमवती नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 20 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है.