उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर महिला ने गंवाया हाथ, हालत गंभीर

चारुबेटा गांव की रहने वाली अमर कौर शुक्रवार सुबह घर से शौच के लिए गई थी. लौटते समय महिला का रेलवे क्रॉसिंग पर पैर फिसल गया और वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में में आ गई. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ट्रेन की चपेट में आई महिला का प्राथमिक उपचार करते डाक्टर.

By

Published : May 24, 2019, 8:41 PM IST

उधम सिंह नगर: नगर के चांदा गांव में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने महिला को उपचार के लिए 108 सेवा द्वारा अस्पताल ले गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस हादसे में महिला ने अपना एक हाथ गंवा दिया है.

जानकारी देते डॉ वीपी सिंह और ग्रामीण.

बता दें कि खटीमा ब्लॉक स्थित चारुबेटा गांव की रहने वाली अमर कौर शुक्रवार सुबह घर से शौच के लिए गई थी. लौटते समय महिला का रेलवे क्रॉसिंग पर पैर फिसल गया और वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में में आ गई. किसी तरह समय रहते चालक ने ट्रेन को रोक लिया और महिला की जान बच गई.

वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

वहीं, डॉक्टर बी पी सिंह का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला के हाथ की चार उंगलियां पूरी तरह से कट गई हैं. साथ ही दूसरे हाथ और सिर में काफी चोटें आई हैं. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details