काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बद में महिला के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयाना किया. घटना का खुलासा करने के उद्देश्य से फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं.
उधम सिंह नगर में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बाजपुर के ग्राम कनोरा का है. यहां गन्ने के खेत में एक महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस हक्का बक्का रह गई. शव को देखकर लगा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. दौराहा चौकी पुलिस ने अपने अलाधिकारियों को इसकी सूचना दी.