काशीपुर:ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां और बच्चे दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं. सभी की देखभाल आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जा रहा है.
बता दें, काशीपुर के बाबरखेड़ा गांव निवासी मनोज की पत्नी आंचल ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे दो से पांच मिनट के अंतराल पर पैदा हुए हैं. तीन बच्चों के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि उन्हें ईश्वर ने बड़ा तोहफा दिया है.