उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पति और उसके दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - kashipur police

कुंडेश्वरी पुलिस में तहरीर देते हुए पीड़ित महिला ने अपने पति चंद्रशेखर जोशी और उनके साथी अजय सिंह बिष्ट पर दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

woman files molestation case

By

Published : Nov 11, 2019, 5:34 PM IST

काशीपुरःकुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और उसके साथी पर दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र.

कुंडेश्वरी पुलिस में तहरीर देते हुए पीड़ित महिला ने अपने पति चंद्रशेखर जोशी और उनके साथी अजय सिंह बिष्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो बीते एक नवबंर को अपने घर में थी. तभी शाम को उसके पति और साथी ने जबदस्ती की. साथ ही आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य भी किया.

ये भी पढे़ंःनौकरी का झांसा देकर ग्राफिक डिजाइनर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति और उसके साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details