उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप - पत्नी की हत्या रुद्रपुर

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

married woman death rudrapur
married woman death rudrapur

By

Published : Sep 30, 2020, 5:35 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में मंगलवार देर रात एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका के मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

आरोपी पति को किया गिरफ्तार

मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने शिकायत में बताया कि 6 साल पहले उनकी बेटी सुमन का विवाह रामपुर निवासी तारीफ सिंह से हुई थी. महिला का पति रूद्रपुर में मजदूरी करता था और पत्नी सिडकुल की एक फैक्ट्री में जॉब करती थी. लेकिन पिछले चार सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे.

एक सप्ताह पूर्व दोनों में सुलह हो गयी थी, जिसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे. दोनों ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिव नगर में किराए के मकान में रहते थे. कल देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. जांच के दौरान महिला के गले पर पुलिस को रस्सी के निशान मिले हैं.

पढ़ें- तीन महिलाओं को उनके शौहरों ने दिया तीन तलाक, कोतवाली पहुंची पीड़ित

ट्रांजिट कैंप प्रभारी एसओ अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह एक महिला के मौत की सूचना मिली थी. महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details