रुद्रपुर:मायके से ढाई महीने बाद लौटी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा की रहने वाली एक महिला की कल देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला ढाई माह बाद मायके से पति के साथ खेड़ा लौटी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से ग्राम नानकार रानीबाला नगर, स्वार, रामपुर निवासी तफशील अहमद रुद्रपुर के खेड़ा में रहकर मजदूरी करता है. वह खेड़ा में 35 वर्षीय पत्नी शायदा के साथ किराए के मकान में रहता था. कल ही वह अपनी पत्नी को रामपुर से खेड़ा लाया था.
पढ़ें-उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति ठप, डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर