रूद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना के बाद से ट्रेन लगभग एक घंटा ट्रैक पर ही खड़ी रही. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंह कॉलोनी के पास से गुजरने वाली ट्रेन की पटरी में एक महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है कि बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हुई है.