उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - काशीपुर हिंदी समचार

काशीपुर में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कर रही है.

Kashipur
ट्रेन की चपेट में आ कर महिला की मौत

By

Published : Aug 23, 2021, 9:01 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त अभी तक नहीं कर पाई है.

चश्मदीदों ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे एक 40 वर्षीय महिला रामनगर रोड पर स्थित हीरो शोरूम के पीछे की रेलवे लाइन पार कर रही थी. इसी बीच अचानक रामनगर-दिल्ली रूट पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को तत्काल इस घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें:मसूरी के पास खाई में गिरी जेसीबी, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

वहीं, एसआई संजीव कुमार ने बताया कि मृतका के बांंये हाथ पर अंग्रेजी में बबीता कुमारी नाम गुदा है. उनका कहना है कि मृतक महिला आसपास के मोहल्ले की हो सकती है. फिलहाल मृतका के शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त के लिए इसे मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details