उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंदा, चालक मौके से फरार - रुद्रपुर में सड़क हादसा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला यूपी के रामपुर जिले की रहने वाली है.

Woman died in Rudrapur
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : Jan 24, 2021, 4:36 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में गाबा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला ट्रक के नीचे आ गई है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान चालक चलते ट्रक से कूदकर फरार हो गया और ट्रक करीब 25 मीटर बिना ड्राइवर के ही दौड़ता रहा.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अपने साथ थाने ले आई.

पढ़ें-नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म मामला, 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्ता

जानकारी के मुताबिक, रामपुर निवासी बेचा अपनी पत्नी बख्तावर (45) व बहनोई इस्तफाक के साथ रुद्रपुर के एक निजी अस्तपाल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आए थे. इसके बाद वे तीनों बाइक से ही वापस रामपुर जा रहे थे, तभी गाबा चौक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी. इस दौरान बख्तावर बाइक से छिटककर ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि, ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details