उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: मकरसड़ा इलाके में गुलदार के हमले में महिला की मौत

खटीमा के मकरसड़ा इलाके में गुलदार का महिला पर हमला हुआ है. गुलदार के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

woman-died-in-guldar-attack-in-makarsada-area
मकरसड़ा इलाके में गुलदार के हमले में महिला की मौत

By

Published : Dec 11, 2021, 5:24 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता इलाके में खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला हुआ. गुलदार का हमला होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सुमित्रा देवी (50) ग्राम सभा मकरसड़ा की रहने वाली थी.


बताया जा रहा है कि सुमित्रा देवी अपने खेत में काम करने गई थी. उसी दौरान जंगल से लगे खेत में काम कर रही सुमित्रा देवी पर अचानक से गुलदार ने हमला कर दिया. जिसके चलते सुमित्रा देवी की मौत हो गई. जब रात में सुमित्रा देवी घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह सुमित्रा देवी के शव को जंगल से बरामद किया. वन विभाग एवं पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मकरसड़ा इलाके में गुलदार के हमले में महिला की मौत

पढ़ें-IMA POP: सेना को मिले 319 जांबाज, राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को याद कर कहा- हमेशा ऊंचा रहेगा तिरंगा

स्थानीय निवासियों ने इस गुलदार को आदमखोर घोषित करने की की मांग की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग भी की है. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन से चार ग्रामीणों पर गुलदार का हमला हो चुका है. इसलिए अब वन विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें-CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज


वहीं, मौके पर पहुंचे रनसाली वन रेंज के डिप्टी रेंजर के अनुसार नानकमत्ता के मकरसड़ा इलाके में खेत में काम कर रही महिला को जंगली जानवर ने हमला कर मार दिया है. मौके पर महिला के शव का मुआयना करने व घटना स्थल से गुलदार के पंजे के निशान मिलने पर प्रतीत हो रहा है कि महिला को गुलदार ने अपना निशाना बनाया है. पुलिस की मदद से महिला के शव का पंचनामा भर वन विभाग द्वारा मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details