काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद कहासुनी के बाद मारपीट में बदल गया. इसी झड़गे में अधेड़ उम्र की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे परिजन तत्काल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस को अभीतक इस मामले में मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक मामला काशीपुर कोतवाली के बांसफोड़ान रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां मोहल्ला अल्ली खां के हजरत नगर काली बस्ती में रहने वाली रफीकन के परिवार और आरिफ के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान गिरने से 55 साल की रफीकन की मौत हो गई.
पढ़ें-Factory Fire: पंखा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, चार कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
राजकीय चिकित्सालय में घायल अवस्था में पहुंची रफीकन की पुत्र वधू ईद उल निशा पत्नी फईम ने बताया कि हजरत नगर स्थित काली बस्ती में उसका पति फईम फेरी लगाने का कार्य करता है. आज 30 जनवरी को घर पर वह और उसकी 55 वर्षीय सास रफीकन, ननद नाजनीन और खातून थी. इसी दौरान उसके पड़ोसी आरिफ के परिवार के लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे.
इस दौरान उसकी सास रफीकन गिर पड़ी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मारपीट में तीन महिलाओं को भी मामूली चोटें आईं हैं. आरोप है कि आरिफ के परिवार के लोगों ने उनकी सास पर डंडा मारा, जिससे उनकी मौत हो गई.
पढ़ें-Youth Shot in Manglaur: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
वहीं, मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि झगड़े के दौरान 55 से 60 साल के बीच की महिला रफीकन की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है. वहीं, पुलिस मृतका के परिजनों की तरफ से दी जाने वाली तहरीर का इंतजार कर रही है और फिलहाल मृतका के परिजनों से पूछताछ कर जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.