उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रसव के टांके कटवाने के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा - डॉक्टर की लापरवाही

रतूड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला रीना मलिक निवासी गांव नकटपुरा जिला पीलीभीत की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि 10 दिन पहले इसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, जिसके टांके कटवाने के लिए महिला अस्पताल आई थी. भर्ती के थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने तबीयत खराब होने की बात कही.

प्रसव के टांके कटवाने के दौरान महिला की मौत.

By

Published : Apr 23, 2019, 7:48 PM IST

खटीमा: प्रसव के 10 दिन बाद टांके कटवाने एक निजी अस्पताल पहुंची महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही परिजनों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है.

प्रसव के टांके कटवाने के दौरान महिला की मौत.

रतूड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला रीना मलिक निवासी गांव नकटपुरा जिला पीलीभीत की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि 10 दिन पहले इसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, जिसके टांके कटवाने के लिए महिला अस्पताल आई थी. भर्ती के थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद महिला को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया. कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही महिला डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, इस मामले में महिला डॉ. सीमा लोसाली ने बताया कि महिला पहले से ही काफी कमजोर थी. टांके काटने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details