गदरपुर: गूलरभोज डैम में नाव पलटने से एक महिला की डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से नाव में सवार अन्य लोगों को बाहर निकाला.
दसअसल, गूलरभोज डैम के दूसरी तरफ बसे गांव के लोग गदरपुर आने के लिए नाव का साहरे लेते थे, रोज की तरह गुरुवार को भी करीब 12 से अधिक लोग नाव पर सवार होकर गूलरभोज डैम पार कर रहे थे, लेकिन तभी गूलरभोज डैम के बीच में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. डैम के किनारे खड़े लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी.
गूलरभोज डैम में पलटी नाव. पढ़ें-सितारगंज में लगेगा राज्य का पहला बायोगैस प्लांट, 120 परिवारों को मिलेगा लाभ
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और ग्राम प्रधान मनोज देवरानी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डैम में गिरे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. हालांकि, इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. ग्राम प्रधान मनोज देवरानी ने कहा कि गूलरभोज डैम में ऐसा हादसा पहली बार हुआ है. डैम के दूसरी तरफ पांच गांव पड़ते हैं. डैम को पार करने का नाव ही एकमात्र सहारा है. इस डैम को सरकार पर्यटक स्थल घोषित कर चुकी है, लेकिन ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है. डैम के दूसरी तरफ बंसे गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.