उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा उत्पीड़न का आरोप - Death after delivery Rudrapur

रुद्रपुर में एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

woman died
महिला की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 3:36 PM IST

रुद्रपुर:निजी क्लीनिक में नार्मल डिलीवरी के बाद 28 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई, हालांकि नवजात स्वस्थ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की प्रीत विहार की रहने वाली एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई, जबकि नवजात स्वस्थ है. बताया जा रहा है कि महिला को कल देर रात पेट दर्द की शिकायत होने पर रम्पुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार सुबह महिला ने बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला के तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग

मृतका के पति ने बताया कि कल देर रात से पेट में दर्द की शिकायत पर निजी क्लीनिक ले जाया गया. नार्मल डिलीवरी के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि वो जल्द निजी क्लीनिक के डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details