उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाह से पहले दूल्‍हे की पहली बीवी ने मचाया हंगामा - काशीपुर दूल्हे का दूसरी शादी

निकाह के दौरान एक महिला ने खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बता कर हंगामा किया है.

kashipur
निकाह के दौरान महिला ने किया हंगामा

By

Published : Jul 13, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:45 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में मुरादाबाद से आई एक बारात के दौरान निकाह की रस्मों की तैयारी में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया, जब निकाह के दौरान एक महिला ने हंगामा काटा. महिला ने खुद को दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए जमकर हंगामा काटा. जिसे देख मेहमान चौंक गए. उधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस दूल्हे समेत कुछ लोगों को थाने ले आई.

पुलिस ने बताया कि लोगों से शादी समारोह के दौरान एक महिला द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी. उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुरा के रहने वाले समीद मलिक बारात लेकर जसपुर खुर्द कचहरी पहुंचे. निकाह की रस्मों का इंतजाम एक मदरसे में किया गया था. इसी बीच संभल निवासी एक महिला भी वहां आ धमकी और खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताकर हंगामा करने लगी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि समीद से उसका निकाह साल 2014 में हुआ था, लेकिन समिद उसे बिना बताए दूसरी शादी कर रहा है.

निकाह के दौरान महिला ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें: CM धामी का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक पूरा कर लें योजनाओं का काम

उधर, समिद के परिजनों का कहना है कि महिला से उसका तलाक बीते 23 जून को आपसी सहमति से हो चुका है. दूल्हें के परिजनों ने पुलिस को मौके पर तलाक से संबंधित कुछ कागजात की छायाप्रति भी दिखाई. समीद का कहना है कि उस महिला 5 लाख रुपए की डिमांड की है. SSI देवेंद्र गौरव ने बताया कि बारात में शामिल किसी के भी पास RT-PCR रिपोर्ट और ई-पास नहीं था. इस लिए कोविड नियमों का उल्लंघन होने पर बारात को वापस कर दिया गया है. उन्होने बताया कि महिला दूल्हे की पहली पत्नी होने का कोई सबूत नहीं दे पाई है.

ये भी पढ़ें: CM सेफ हाउस में 'गुरुघंटाल' की एंट्री की होगी जांच, ये हैं वो IPS भक्त

वहीं, SSI देवेंद्र ने बताया कि दूल्हे पक्ष की ओर से कुछ एफिडेविट पेश किए गए हैं, जिसमें तलाक की प्रक्रिया के बारे में जिक्र किया गया है. लेकिन महिला तलाक की बात से साफ इनकार कर रही है. SSI देवेंद्र गौरव का कहना है कि ये मामला यूपी के संभल स्थित मुरादाबाद क्षेत्र का है. इस लिए इस मामले में आगी कार्रवाई भी यूपी की पुलिस ही करेगी.

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details