उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंडा लेकर बैंक पहुंची महिला, बोली- मेरा पैसा वापस दो, फिर ATM को तोड़ डाला - bank of baroda kashipur branch

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर के एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला डंडा लेकर अपने पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंची. जब वहां उसे बताया गया कि उसका बैलेंस जीरो है तो उसने बैंक के अंदर खूब हंगामा किया और फिर बाहर आकर साथ के एटीएम का शीशा तोड़ डाला. हालात ऐसे हो गए कि बैंक मैनेजर को पुलिस बुलानी पड़ी.

kashipur bank
महिला ने तोड़ा बैंक एटीएम.

By

Published : Dec 2, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 6:11 PM IST

काशीपुर: शहर के रतन सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बराबर में लगे एटीएम पर एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने एटीएम के शीशे के गेट को पत्थर मारकर तोड़ डाला. बैंक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया और उसे कोतवाली ले आई.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में गौसिया मस्जिद के पास रहने वाली शबनम उर्फ शबाना (पत्नी साबिर) का बैंक ऑफ बड़ौदा की रतन सिनेमा रोड स्थित शाखा में बचत खाता है. वर्तमान में उसके खाते का बैलेंस शून्य है. शाखा मैनेजर श्रवण लाल जाट ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच ये महिला हाथ में डंडा लेकर ब्रांच में दाखिल हुई. बैंक के सुरक्षा गार्ड ने शबनम से वो डंडा छीन लिया. महिला का कहना था कि उसके खाते में पैसा है और उसको वो पैसा वापस कर दिया जाए, जबकि उसके खाते में बैलेंस शून्य था. ये बताने पर महिला ने बैंक स्टाफ के साथ अभद्रता की.

बैंक में महिला का हंगामा.

ये सब करने के बाद वो आगबबूला होते हुए 12 बजे के आसपास बैंक की शाखा से बाहर गई और एक ईंट उठाकर बराबर में लगे एटीएम के शीशे पर दे मारी, जिससे एटीएम का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया. साथ ही आसपास के दुकानदारों समेत अन्य लोगों को भी महिला ने परेशान किया.
पढ़ें-छात्र संघ चुनाव के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र नेता

बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना तुरंत काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई. बैंक प्रबंधन पूरे मामले में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इस पूरे मामले पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बैंक शाखा के मैनेजर द्वारा फोन पर दी गई सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पुलिस को भेजा गया और महिला को किसी तरह समझा-बुझाकर कोतवाली लाया गया. उन्होंने बताया कि महिला के हाव भाव से लग रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोतवाली बुलाया गया है. उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 2, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details