काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक महिला ने पुरुष बनकर एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. युवती को जब इस बात का पता चला तो उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी महिला कई बार पुरुष बनकर उससे मिल चुकी है और दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाए हैं.
युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. युवक ने युवती को बताया कि वो काशीपुर का रहने रहने वाला है. धीरे-धीरे चैटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार भरी बातें होने लगीं. ये सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा. आरोपी महिला ने उस बीच युवती को ये तक एहसास नहीं होने दिया कि जिसे वो युवक समझ रही है. असल में वो एक महिला है. युवती का कहना है कि आरोपी महिला ने युवक बनकर उसके साथ फोटो भी खिंचवाए हैं. इतना ही नहीं आरोपी महिला ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव भी रखा.