काशीपुर: मानपुर फिरोजपुर से सटे जंगल में 20 साल की युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को युवती के गर्दन पर निशान मिला है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद लाश को जंगल में फेंक दिया गया है.
फिरोजपुर गांव की महिलाएं घास काटने के लिए जंगल में गई थीं. इसी दौरान हेमपुर डिपो के कैंट एरिया से लगे जंगल में युवती का शव देख महिलाएं दहशत में आ गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई.