काशीपुर: बीच बाजार पति, पत्नी और वो को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. दरअसल, पत्नी को शक था कि उसके पति की कोई महिला मित्र भी है. जिसके बाद महिला ने बीच सड़क अपने पति की दोस्त की पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को समझाया और झगड़ा शांत कराया.
बताया जा रहा है काशीपुर कोतवाली के पास एक महिला ने अपने पति की महिला मित्र की पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि उसकी वजह से घर में क्लेश होता रहता है. इसी दौरान पति की दोस्त दिखाई देने पर उसकी पिटाई कर दी.