गदरपुर: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जबलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं बताया जा रहा है कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 लाख रुपये है. पुलिस ने स्मैक को अपने कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नशे के खिलाफ पुलिस को सफलता, 30 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार - उत्तराखंड की खबर
पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके तहत एक महिला को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
![नशे के खिलाफ पुलिस को सफलता, 30 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3821658-thumbnail-3x2-gadarpur.jpg)
स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला
नशे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, जबलपुर पुलिस को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब 30 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 लाख रुपये है.
स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला
वहीं पकड़ी गई महिला की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी, जिसके तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने महिला के पास कुछ नगदी भी बरामद की है.