उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी को लेने गए युवक को ससुराल वालों ने खिलाया जहर, हालत गंभीर - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर की गड्डा कॉलोनी में एक युवक को जहर देने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

rudrapur
युवक को जहर देकर मारने की कोशिश

By

Published : Jan 28, 2020, 3:28 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी में एक युवक को जहर खिला कर मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पीड़ित के परिजन मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.

मामला रुद्रपुर के गड्ढा कॉलोनी का है, जहां एक महिला का पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. आरोप है कि महिला के परिजनों ने उसके पति को जहर देकर मारने की कोशिश की. पीड़ित का नाम मुख्तार अहमद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया रेखा आर्या का घेराव, हाथ जोड़कर निवेदन करतीं नजर आईं मंत्री

जानकारी के मुताबिक मुख्तार का निकाह 9 महीने पहले गड्ढा कालोनी की एक युवती से हुआ था और तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. इसके लिए कई बार पंचायत बुलाकर दोनों परिवारों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश भी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हुए JUICE JACKING के शिकार, यहां भूलकर भी न करें फोन चार्ज

वहीं, पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि महिला और उसके मायके वालों ने युवक को विषैला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश की है, जिसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि वो जल्द ही मामले की तहरीर थाने में देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details