रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी में एक युवक को जहर खिला कर मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पीड़ित के परिजन मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.
मामला रुद्रपुर के गड्ढा कॉलोनी का है, जहां एक महिला का पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. आरोप है कि महिला के परिजनों ने उसके पति को जहर देकर मारने की कोशिश की. पीड़ित का नाम मुख्तार अहमद बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया रेखा आर्या का घेराव, हाथ जोड़कर निवेदन करतीं नजर आईं मंत्री