उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में भतीजे पर महिला ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, FIR दर्ज - mahila se dushkarm ka prayas

ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने अपने भतीजे पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

rudrapur crime news
rudrapur crime news

By

Published : Nov 13, 2021, 6:42 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने भतीजे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

बता दें, रविंद्र नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के भाई के बेटे (भतीजे) पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला ने कैम्प पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 10 नवंबर को वह घर पर अकेली थी, पति ड्यूटी पर गए हुए थे. सुबह साढ़े 9 बजे जेठ का लड़का राहुल पाल घर में घुस आया और उसे पीछे से पकड़ते हुए जबरदस्ती करने लगा.

महिला ने बताया कि आरोपी राहुल ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की. शोर मचाने पर राहुल ने महिला के मुंह पर कपड़ा लगा दिया. जैसे-तैसे वह राहुल के चुंगल से बच निकली. पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी युवक द्वारा उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई, लेकिन परिवारिक हस्तक्षेप से मामले को रफा दफा कर दिया गया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पढे़ं- बाइक चोरी के दोषी को 10 साल की सजा, 60 हजार का जुर्माना भी लगाया

ट्रांजिट कैंप थाना इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details