उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस को दी तहरीर - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kashipur
महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Jul 21, 2021, 6:31 PM IST

काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला ने पुलिस को तहरीर भी दी है. महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर बक्सौरा की रहने वाली कविता नाम की महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पिछले साल 10 दिसंबर को उसकी शादी बाजपुर के गांव मझोली जंगल के रहने वाले विशाल नाम के युवक से हुई थी. शादी में उसके पिता ने 5 लाख रुपए कैश, SUV कार, सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य घरेलू सामान दिया था.

ये भी पढ़ें: 'सजन बेवफा' ने निकाह के 5 दिन बाद दे दिया ट्रिपल तलाक, पीड़िता मांगे न्याय

महिला का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तब ससुरालियों ने फिर से 10 लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. आरोप ये भी है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति विशाल, सास ममता, ससुर ओमप्रकाश और ननद नैंसी और नेहा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details