रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी श्यामली और दिनेशपुर के रहने वाले विश्वजीत के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक श्यामली के पति समीर को लग गयी. जिसके बाद समीर ने कई बार श्यामली को समझाने का प्रयास किया. आखिर में श्यामली और उसके प्रेमी ने समीर को मौत की घाट उतार दिया.
पुलिस ने बताया कल देर रात समीर, श्यामली और उसके घर में काम करने वालों कुछ लोगों ने शराब पी. इस दौरान श्यामली ने समीर के गिलास में नीद की गोलियां मिला दी. जिसके बाद घर के तीन लोग छत पर सोने चले गए, जबकि समीर बरामदे में और श्यामली, उसकी मुहबोली बहन प्रियंका कमरे में सोने चली गई. इसी बीच श्यामली ने अपने प्रेमी विश्वजीत राय को फोन कर घर बुलाया. जिसके बाद विश्वजीत अपने दो साथियों शिबू अधिकारी और महेश सरकार के साथ रात डेढ़ बजे श्यामली के घर पहुंचा. जहां से वे सभी बरामदे में सो रहे समीर को गोली मारकर फरार हो गये.
पढ़ें-रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू