खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली पुलिस ने भगीरथ राणा नाम के शख्स का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि भगीरथ राणा की पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर भगीरथ राणा की हत्या की है. 13 फरवरी को भगीरथ राणा के भाई ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद आज पुलिस ने भगीरथ राणा का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सूचना पाकर खटीमा पहुंचीं एसपी सिटी ममता बोहरा (SP City Mamta Bohra) ने बताया कि भगीरथ राणा का शव बरामद कर लिया है. गांव में जानकारी मिली कि भगीरथ राणा की पत्नी के गांव के ही संकेत राणा से अवैध संबंध थे. पुलिस ने जब संकेत राणा से पूछताछ की तो पता चला कि संकेत राणा और महिला ने मिलकर 13 फरवरी को भगीरथ राणा की हत्या थी.