रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने राणा प्रताप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने राणा प्रताप की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक के दोस्त के साथ राणा प्रताप की पत्नी के नाजायज संबंधों का भी खुलासा हुआ है. ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें, चार महीने पहले गंगापुर रोड निवासी राणा प्रताप सिंह का शव श्मशान घाट के किनारे एक बोरे में बंद मिला था. इस मामले में ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि मृतक के परिजनों ने बहू पर हत्या का शक जाहिर किया. बता दें, इस मामले पुलिस पहले ही दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है.