खटीमा:उधम सिंह नगर के सीमान्त खटीमा में भले ही खाद्य विभाग द्वारा 15 अप्रैल से गेहूं तोल केंद्र खोल दिये गए हैं. लेकिन लेबर की कमी की वजह से तोल के सुचारू न हो पाने के कारण किसानों की गेहूं खरीद अभी तक नाम मात्र ही हो पाई है. केंद्र खुलने के पांच दिन बाद भी कुल 42 कुंतल 50 किलो गेहूं की ही खरीद हो पाई है.
खटीमा मंडी में खुले खाद्य विभाग के गेहूं तोल केंद में सरकार का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल है. जबकि सरकार की ओर से किसान को 20 रुपये प्रति कुंतल का बोनस दिया जा रहा है. ऐसे में किसान को प्रति कुंतल 1945 रुपये प्रति कुंतल मिलना तय हुआ है.