खटीमा:सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोलकर एमएसपी पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है. विधायक पुष्कर सिंह धामी व राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने मंडी समिति में एफसीआई द्वारा लगाए गए कांटे पर गेहूं की तौल का शुभारंभ किया. राज्य में सबसे ज्यादा गेहूं उधम सिंह नगर जनपद में खरीदा जाता है. जनपद का 40 प्रतिशत गेहूं सरकार द्वारा खरीदा जाता है. वहीं अब प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर रोज 500 कुंतल गेहूं खरीदा जा सकेगा.
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा 1975 एमएसपी के रेट पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है. किसान को पर कुंतल 20 रुपए का बोनस दिया दिया जा रहा है. उधम सिंह नगर जनपद में जहां 158 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. वहीं खटीमा में 50 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. जनपद में 16 लाख बोरे पहुंच चुके हैं. वहीं, गेहूं क्रय केंद्रों पर आठ लाख कट्टे बारदाना पहुंचा दिया गया है.