उत्तराखंड

uttarakhand

शॉर्ट सर्किट से 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई ख़ाक, प्रशासन से मुआवजे की मांग

By

Published : Apr 19, 2020, 5:36 PM IST

आग लगने से 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब तक फसल जलकर खाक हो गई. अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

फसल
फसल

गदरपुर: शॉर्ट सर्किट से इलाके की 4 एकड़ की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब तक फसल जलकर खाक हो गई. अब किसान मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

एक तरफ देशवासी कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहे हैं तो किसान की फसलें अग्निकांड की वजह से बर्बाद हो रही हैं. गदरपुर में आज किसानों की 4 एकड़ की फसल आग से बर्बाद हो गई.

4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई ख़ाक.

मिली जानकारी के अनुसार, गदरपुर के दिनेशपुर बक्सोंड़ा गांव के एक खेत में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते गेहूं का खेत आग का गोला बन गया. वहां मौजूद युवकों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया. बताया जा रहा है कि अमर सिंह और कुलवंत सिंह के खेत में आग लगी थी.

पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित

ग्रामीणों द्वारा आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिससे लोग भड़क गये. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरा गांव जलकर राख हो सकता था. अब स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले में मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details