काशीपुर :आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में अज्ञात कारणों से ग्राम प्रधान के 12 एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. सूचना पर आसपास के गांवों से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड में करीब छह लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है. मामले की सूचना पुलिस के साथ ही स्थानीय प्रशासन को दी गई है.
दरअसल, बड़ी बरखेड़ी के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, भाई इंद्रजीत सिंह और मां देवेंद्र कौर की गांव में खेती की जमीन है. करीब 12 एकड़ भूमि पर गेहूं की पकी फसल खड़ी थी. सोमवार शाम वह अपने परिवार संग बैशाखी पर्व की तैयारियों में जुटे थे.
पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार का फार्मूला आया काम, पिछले 5 दिन से कोरोना फ्री उत्तराखंड