उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग - खेतों में लगी आग

खटीमा के वनकटिया गांव में खेतों में आग लगने से चंद्रमोहन कन्याल, शंकर सिंह व हरीश सिंह की करीब 7 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

khatima wheat crop burn
गेहूं की फसल जली

By

Published : Mar 29, 2021, 4:35 PM IST

खटीमाःहोली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा में होली के मौके पर वनकटिया गांव में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक आग से एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ेंःभाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी

वहीं, फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि वनकटिया गांव में चंद्रमोहन कन्याल, शंकर सिंह व हरीश सिंह की लगभग 7 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, उधर, गेहूं की फसल राख होने के बाद किसान काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details