रुद्रपुर: तराई और मैदानी इलाकों में रहने वालों लोगों को अभी ठंड से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. पहाड़ी जिलों में पश्चिम दिशा से चल रही हवा के कारण पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पंद्रह फरवरी के बाद कोहरे और ठंड से लोगों को निजात मिल सकती है.
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में घने कोहरे के कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त होने लगा है. पहाड़ी जिलों से तराई और मैदानी इलाकों की तरफ चल रही शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा हो रहा है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में दो से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तराई और मैदानी इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा.