उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश में डूबे विकास के दावे, झील बने गली-मोहल्ले - काशीपुर जलजमाव

काशीपुर में जलभराव का आलम यह है कि मेयर ऊषा चौधरी के घर के आगे सड़क पर इतना पानी भर कि वहां नाव आसानी से चलाई जा सकती है.

kashipur
झील बने गली-मोहल्ले

By

Published : Aug 9, 2021, 5:00 PM IST

काशीपुर: कुछ ही देर की बारिश ने काशीपुर नगर निगम के विकास दावों पर पानी फेर दिया है. सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. लोगों के दुकान और घरों तक में पानी भर गया था. शहर की सड़के नदियों में तब्दील हो गई थी. बारिश ने तो नगर निगम की नाली-सफाई को पोल खोल कर रख दी.

काशीपुर में कुछ ही घंटों की हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलने स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड और किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए.

बारिश में डूबे विकास के दावे

पढ़ें- चमोली DM का 'सच से हुआ सामना', बदरीनाथ हाईवे बंद होने पर पैदल पार किया नाला

बारिश के बाद शहर में हालात इतने खराब हो गए थे कि दुकानों में कई फीट तक पानी भर गया था. इसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालत हो गए थे, सबसे ज्यादा मुश्किलें बाइक वालों और पैदल लोगों को हुई.

मुख्य बाजार में दुकानों के अंदर पानी घुस गया था. इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. काशीपुर में जलभराव का आलम यह रहा कि मेयर ऊषा चौधरी के घर के आगे सड़क पर इतना पानी भर कि वहां नाव आसानी से चलाई जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details