काशीपुर: कुछ ही देर की बारिश ने काशीपुर नगर निगम के विकास दावों पर पानी फेर दिया है. सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. लोगों के दुकान और घरों तक में पानी भर गया था. शहर की सड़के नदियों में तब्दील हो गई थी. बारिश ने तो नगर निगम की नाली-सफाई को पोल खोल कर रख दी.
काशीपुर में कुछ ही घंटों की हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलने स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड और किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए.