उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से जलमग्न हुआ शहर, नगर निगम के दावों की खुली पोल

काशीपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई. ऐसे में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते शहर भर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

rain
जलभराव

By

Published : Jul 18, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 2:16 PM IST

काशीपुर:क्षेत्र में सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इस बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. ऐसे में शहर में जगह-जगह जलभराव देखा जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मॉनसून की इस बारिश ने काशीपुर नगर निगम के इंतजामों की भी पोल खोलकर रख दी है.

बारिश से हुआ जलभराव.

बता दें कि निगम द्वारा दावे किए जा रहे थे कि मॉनसून सीजन की तैयारियां पूरी हैं. नगर निगम जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है. लेकिन बारिश में निगम के सारे दावे की कलई खुलती नजर आ रही है.

पढ़ें:कोविड 19: अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी नानावती अस्पताल में भर्ती

आज सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में महाराणा प्रताप चौक, रतन सिनेमा रोड, मुख्य बाजार में छोटे जीजीआईसी के पास, मुंशीराम चौराहा, मोहल्ला लाहोरियान में गंगे बाबा चौक के पास जलभराव हो गया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details