खटीमाःभारत-नेपाल सीमा और यूपी से लगे जिले उधमसिंह नगर की तहसील खटीमा के गांव सिसैया, बगुलिया, झाऊपरसा, बंधा, बलुवा, खैरानी तथा वन महोलिया आदि गांव में शारदा सागर डैम का पानी ओवरफ्लो होकर घुस गया. गांव में डैम का पानी आने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. घरों में पानी घुसने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का काफी सामान पानी की जद में आने से खराब हो गया है.
शारदा सागर डैम का पानी घुसने से दर्जनभर गांव जलमग्न, दाने-दाने के लिए मोहताज ग्रामीण - पानी में डूबे खटीमा के दर्जनों गांव
उधमसिंह नगर के खटीमा में शारदा सागर डैम (sharda sagar dam) का पानी घुसने से दर्जनभर गांव जलमग्न हो गए हैं. गांव में डैम का पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. घरों का पूरा सामान जलमग्न हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि शारदा सागर डैम (sharda sagar dam) से अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से खेतों की फसल बर्बाद हो गई है. घरों का पूरा सामान जलमग्न हो गया है. बच्चों को स्कूल जाना तथा ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. लोग भुखमरी के कगार पर हैं. जलभराव से मगरमच्छ, सांप के निकलने तथा छोटे-छोटे बच्चों का पानी में डूबने का खतरा बना हुआ है.
वहीं, एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने बताया कि डैम से पानी ओवरफ्लो होने से उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या को लेकर यूपी सिंचाई विभाग के पीलीभीत, बरेली के एसडीओ को निर्देशित किया गया है कि मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाए, ताकि ग्रामीणों का नुकसान ना हो.