काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गोदाम के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चौकीदार का शव गोदाम में फांसी से फंदे से लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Kashipur Watchman suicide case) का लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 65 साल के प्रेम कुमार पिछले 15 दिनों से श्मशान घाट के पास बाइपास रोड पर व्यापारी के ट्रांसपोर्ट पर चौकीदारी का काम कर रहे थे. गुरुवार सुबह को ट्रांसपोर्ट का स्टाफ काम पर पहुंचा तो उन्होंने गोदाम का मुख्य दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाया, लेकिन प्रेम कुमार ने दरवाजा नहीं खोला. कर्मचारियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई.