काशीपुर: शुक्रवार दोपहर जुम्मे की नमाज पढ़ने गए दुकानदार के गल्ले से हजारों की चोरी का मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी दी है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगे बाबा मंदिर के पास कुमाऊं होम हार्डवेयर की दुकान में हजारों की चोरी की घटना हो गई. मामले में दुकान मालिक शाहनवाज खां पुत्र मुन्नू खां ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कहा आज दोपहर वह जुमे की नमाज पढ़ने के लिए पड़ोस के दुकानदार को बताकर और दुकान का शटर गिराकर मस्जिद गया था.