खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने वांछित अभियुक्त रितेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि रितेश कुमार शिव कॉलोनी खटीमा के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. खटीमा पुलिस जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.