उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईमानी को गिरफ्तार किया, 7 महीने से था फरार - Accused Kishan Gangwar arrested

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पिछले 7 महीने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को कल कोर्ट में पेश करेगी.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Feb 19, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 2:46 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 7 महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी किशन गंगवार पर मेडिकल की आड़ पर नशे का कारोबार व लोगों को प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने का आरोप था. पुलिस टीम ने पिछले साल जुलाई में मेडिकल में छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को किशन गंगवार के घर से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए थे.

पढ़ें-रुद्रपुर: महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस ने जब छापेमारी की थी उस वक्त आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी थी लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा था. जिसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.

Last Updated : Feb 20, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details