सितारगंज:जल निगम के संविदा कर्मियों ने दो माह से वेतन से वेतन नहीं मिला है. इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा पिछले दस महीने से उनका ईएसआई और ईपीएफ भी जमा नहीं किया गया है. जिससे नाराज संविदा कर्मी जल संस्थान के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं जाती तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.
बता दें कि जल निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. कर्मियों का कहना है कि ठेकेदार ने उनका पिछले दस महीने से ईएसआई और ईपीएफ भी जमा नहीं करवाया है. लिहाजा, वे जल संस्थान के कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.